जयपुर। सिंधी कैम्प थाना इलाके में रुपए पांच गुना करने के नाम पर एक युवक से 25 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने सेकंड करेंसी के नाम पर युवक को पार्सल के माध्यम से साबुन भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जयसिंहपुरा खोर निवासी खेमचंद सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से सिंधी कैंप बस स्टैंड गया था। वहां पर बदमाशों ने उसे झांसे में ले लिया और रुपयों को पांच गुना करने का वादा कर उससे 25 हजार रुपए ले लिए। आरोपियों ने उसे सेकंड करेंसी भेजने के नाम पर एक पार्सल भेजा। पार्सल में साबुन का टुकड़ा निकला। इस पर पीड़ित को ठगी का अहसास होने पर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए ठगे
एयरपोर्ट थाना इलाके में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से साढ़े सात लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जगतपुरा निवासी अभिषेक जैन ने मामला दर्ज करवाया कि श्रीनिवास चौबे ने उसे सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे कई बार में साढ़े सात लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। ठगी का अहसास होने पर पीडित थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।