जयपुर। नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में निवेश करने के नाम पर एक युवक से 50 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिवाड़ एरिया पारस मार्ग निवासी विक्रम यादव ने मामला दर्ज करवाया कि बालमुकुंद, अमित, नंद लाल और जतिन ने एक बिजनेस में निवेश करने पर दुगना लाभ का झांसा दिया।
आरोपी ने इस पर कई बार में करीब 50 लाख रुपए का निवेश कर दिया। निवेश करने के बाद आरोपियों ने न तो लाभांश लौटाया और ना ही रुपए। इस पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग बालिका से पडौसी ने की छेड़छाड़
करधनी थाना इलाके में एक पडौसी युवक ने नाबालिग के बालिका से छेड़छाड़ की। इस सम्बंध में पीडिता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार यूपी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि वह हाथोज में केडिया की कोठी में रहता है। यहां पर काम करने के दौरान उसकी नाबालिग बेटी के साथ अब्दुल ने छेड़छाड़ की ।
विरोध करने पर आरोपी ने उसकी बेटी डरा-धमकाया। बेटी ने शाम को सारी घटना अपनी मां को बताई। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार हो गया।