जयपुर। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से साढ़े 6 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने इस सम्बंध में एक दम्पति के खिलाफ सोड़ाला थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जनता नगर रांकड़ी निवासी अनिल भगासरा ने मामला दर्ज करवाया कि वह बेरोजगार है और रोजगार की तलाश कर रहा है। इसके लिए वह विडियो देख रहा था। एक वीडियो में आरती राणा ने विदेश में नौकरी दिलाने का वादा कर रही है। विडियों में दिए नम्बरों पर उसने सम्पर्क किया तो आरती राणा ने फोन उठाया। बातचीत में आरोपी ने उसे करनाल हरियाणा बुला लिया। वहां गया तो आरोपी अपने साथ पति के साथ रह रही थी।
उसने यूरोप के लीथूएनिया में ट्रक ड्राइवर की नौकरी लगवाने का वादा किया। इसके लिए उसे साढ़े तीन लाख रुपए प्रति माह मिलेगे। विदेश में नौकरी के लिए उससे पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज देने के साथ आठ लाख रुपए का खर्चा होना बताया। एडवांस के रुपए में 50 हजार रुपए मांगे। इसके बाद उसने रुपए जमा करवा दिए।
आरोपियों ने उससे कई बार में साढ़े 6 लाख रुपए ले लिए। लेकिन उसे विदेश में नौकरी पर नहीं भेजा। ठगी का अहसास होने पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।