जयपुर। करधनी थाना इलाके में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से 6 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा निवासी मनोज कुमार वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि मीनू कुमारी और विक्रम ने उसे सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और कई बार में उससे 6 लाख रुपए ले लिए।
रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। इस पर पीडित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने देने में आनाकानी कर रहा है। ठगी का अहसास होने पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।