जयपुर। मई के महीना जिसे नौतपा कहा जाता है उस माह एक नाबालिक मूक बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म कर जलाने के बाद बच्ची की मृत्यु पर आम आदमी पार्टी ने अपना गुस्सा जताया व बच्ची के परिजनों को अपना समर्थन दिया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वह बच्चों के साथ नई मंडी थाना इलाके में किराए के मकान में रह दूध-डेयरी का काम करता है।
9 मई को सुबह करीब 10-11 बजे उसकी 10 वर्षीय मूक बधिर बालिका घर के पास रास्ते में झुलसी अवस्था में मिली। एक मूकबधिर आदिवासी नाबालिग बेटी को दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में झुलसी पीड़िता 11 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही। जिसने एक दिन जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस की ओर से समुचित कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने रोष जताया है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टोडाभीम में उपखंड अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था।
पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी की नेता संगीता गौड़ इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय की अपील कर रही है। समर्थन में चलाए जा रहे पीड़िता को न्याय देने के लिए सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने शहीद स्मारक पर न्याय की उम्मीद में बैठे बच्ची के परिजनों को समर्थन दिया और उम्मीद दी कि बच्ची के हत्यारों को सजा जरूर मिलेगी। संगीता गौड़ ने कहा कि 10 वर्षों से मूक बधीर बच्चो के लिए कार्य कर रही है और मूक बच्चो की सवेंदनाओ को भली भांति जानती भी है। इसलिए यह मामला उनके मन के ओर ज्यादा करीब हो गया है।
इस समर्थन धरने में जयपुर से सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी ने सरकार सवाल उठाए है और कहा कि हिंडौन सिटी में मूक बधिर आदिवासी नाबालिग बेटी का दरिंदो ने दुष्कर्म कर शरीर को जला दिया। जिसकी 11 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना पर सरकार और पुलिस प्रशासन मौन क्यों है। 35 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची के माता पिता को न्याय नहीं मिला है। यह राजस्थान राज्य के लिए शर्मनाक बात है।