जयपुर। कानोता थाना इलाके में अगवा कर एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के सम्बंध में पीडिता की मां ने मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच कानोता थानाधिकारी गौतम डोटासरा कर रहे है।
पुलिस के अनुसार कानोता निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग बेटी से पुष्पेन्द्र नाम के युवक ने दुष्कर्म किया है। आरोप है कि 10 फरवरी को नाबालिग बेटी अपनी सहेली की शादी में गई थी। शादी से उसकी पुष्पेन्द्र नाम के लड़के से मुलाकात हो गई। घर छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर आरोपी ने बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद अपहरण कर खंडहर मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया।
इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपी ने धमकाया कि किसी को बताया तो मार दूंगा और तेरा वीडियो इंटरनेट पर डालकर वायरल कर दूंगा। इसके बाद डरा-धमकाकर घर के पास छोड़कर चला गया। इसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मिलने बुलाने लगा और उसी खंडहर मकान में ले जाकर देहशोषण करने लगा।
पिछले दिनों नाबालिग बेटी के बेहोश होने पर परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने तीन महीने की प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया। नाबालिग बेटी से पूछने पर उसने आपबीती बताई। कानोता थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।