जयपुर। नाहरगढ़ रोड स्थित ढ़ाई सौ साल पुराने लाल हाथी मंदिर में बुधवार को माता महालक्ष्मी का सवामन दूध से अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात माता लक्ष्मी का अनेक प्रकार के सुगंधित पुष्पों से अलौकिक श्रृंगार कर माता रानी को नवीन पोशाक धारण करवाई गई।
पंडित धर्मेश शर्मा ने बताया कि अमावस्या से पूर्व माता महालक्ष्मी के मंदिर में 11 ब्राह्मणों के संयुक्त तत्वावधान में श्री सूक्त और पुरुष सूक्त से लक्ष्मी माता का सवा दो मण दूध से अभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई। जिसके बाद माता लक्ष्मी के समक्ष छप्पन भोग अर्पण किए गए ।
धार्मिक आयोजन में सुहागिन महिलाओं की ओर से माता रानी को 16 सुहाग की सामग्री अर्पित की गई। महाआरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस पांच दिवसीय उत्सव में गुरुवार को सहस्त्र दीपों का दान किया जाएगा। दूध अभिषेक के बाद बचे हुए दूध की खीर बनाई गई और भक्तों को वितरण की गई।