जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फाईनेंस कम्पनी के कार्यालय से 2.80 लाख और दुपहिया वाहन चोरी के मामले में आठ माह से फरार आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फाईनेंस कम्पनी के कार्यालय से 2.80 लाख और दुपहिया वाहन चोरी के माह से फरार आरोपित लोकेश कुमार बैरवा निवासी रैणी जिला अलवर हाल मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पुलिस से बचने के लिए घर से फरार चल रहा था और साथ ही अलग-अलग नाम बदल कर फरारी काट रहा था। साथ ही मोबाइल नम्बर बंद कर अन्य व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों को प्रयोग ले रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
अपहरण और पोक्सो एक्ट के दर्ज मामले में डेढ़ माह से फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी को गिरफ्तार
विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और पोक्सो एक्ट के दर्ज मामले में डेढ़ माह से फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही दो नाबालिग लड़कियों सहित एक नाबालिग लडके को भी दस्तयाब किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और पोक्सो एक्ट के दर्ज मामले में डेढ़ माह से फरार चल रहा 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी राजन बीका निवासी नेपाल हाल विधाधर नगर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस मामले में सहयोग करने वाले दो नाबालिग लड़कियों सहित एक नाबालिग लडके को भी दस्तयाब किया गया है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था ,जिसे रेलवे स्टेशन ने गिरफ्तार किया गया है।