जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राम भरत बैरवा उर्फ ग्राम पंचायत बरनावदा तहसील खंडार जिला सवाई माधोपुर के सरपंच भरत सूर्यवंशी के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है।
एसीबी के अनुसार परिवादी के बालेर रोड पर स्थित कब्जा शुदा प्लाट का पट्टा बनाने के लिए ग्राम पंचायत बरनावदा सरपंच भरत सूर्यवंशी उक्त प्लाट का पट्टा नहीं बनाने का दबाव बनाकर पट्टा बनाने की एवज में 50 हजार रुपये प्राप्त करना तथा 2 लाख रुपये की मांग की गई।
सत्यापन के दौरान सरपंच भरत सूर्यवंशी ने परिवादी से दो लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परिवादी ने कम करने का निवेदन करने पर एक लाख अस्सी हजार रुपये पर सहमत होने की पृष्ठी होना पाया गया।
आरोपी सरपंच को परिवादी की ओर से करवाई जा रही ट्रेप कार्यवाही की भनक लगने के कारण रिश्वत राशि प्राप्त नहीं और मौके से फरार हो गया। इस पर एसीबी द्वारा उक्त शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई।