October 19, 2024, 9:57 pm
spot_imgspot_img

राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड ग्रुप के जनरल मैनेजर ठिकानों पर एसीबी ने मारा छापा

जयपुर। एसीबी टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड ग्रुप के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। छत्रपाल सिंह के जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकानों पर एसीबी ने सर्च किया। दिल्ली और गाजियाबाद स्थित घर पर पोर्श, डिफेंडर जैसी लग्जरी कारें मिली हैं।

डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली कि राजकॉम्प ग्रुप के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर धन अर्जित किया है। ड्यूटी के दौरान विभिन्न जमीन, फ्लैट, मकान और लग्जरी वाहनों पर निवेश किया हुआ है। इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया। छत्रपाल सिंह के राजकीय सेवा शुरू करने से अब तक 2.39 करोड़ रुपए (85.62 प्रतिशत) की संपत्ति वैध आय से ज्यादा होना पाया गया है। इस पर एफआईआर दर्ज कर एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत को जांच दी गई। शनिवार को कोर्ट से आदेश लेकर सर्च शुरू किया गया है।

जयपुर में अजमेर रोड स्थित रिधिराज अपार्टमेंट में छत्रपाल सिंह के फ्लैट पर सर्च किया गया।। वहीं, गाजियाबाद और दिल्ली में घर पर सर्च किया गया। सभी जगह दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल सभी जगह एसीबी की कार्रवाई जारी है।मेहरड़ा ने बताया कि शुरुआती जांच में एसीबी की टीम को दिल्ली-गाजियाबाद में सिंह के आवास और अन्य ठिकानों से पोर्श, डिफेंडर, स्कॉर्पियो, थार जैसी लग्जरी गाड़ियां मिली हैं। सिंह के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीमें सर्च कर रही है।

छत्रपाल सिंह के इन ठिकानों पर एसीबी ने मारी रेड

जयपुर में सोडाला स्थित महादेव नगर में मकान नंबर 31 पर, अजमेर रोड पर श्याम नगर सब्जी मंडी के सामने एयर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1206, 1306 और 1401 पर ,अशोक नगर (सी स्कीम) डियर पार्क के सामने युधिष्ठिर मार्ग के प्लॉट नंबर 25 में तीसरे फ्लोर पर फर्म हैप्पी हार्ट फाउंडेशन फर्म में, सिविल लाइन स्थित इंडसइंड बैंक में अधिकारी की पहली पत्नी मोहिनी राठौड़ के लॉकर की जांच, राजा पार्क में लेन नंबर 6 में स्थित सिंपली डिवाइन स्पा पर, योजना भवन में राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के ऑफिस में, हनुमानगढ़ के वार्ड नंबर 147 में 43 एसएसडब्ल्यू डबली वास मौलवी पर, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन के सी- 402 फॉर्च्यून रेजीडेंसी के चौथे फ्लोर पर,गाजियाबाद के वैशाली में सेक्टर 9 स्थित फर्म ला-टेक सॉल्यूशन में सर्च किया गया। यहां से बड़ी मात्रा में सम्पतियों के दस्तावेज, बैंक खातों की जानकारी, लॉकर सहित नकदी भी मिली है।

किरोड़ी ने की थी डीओआईटी की शिकायत

गौरतलब है कि राजकॉम्प सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआईटी) के लिए काम करता है। पिछले दिनों मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को डीओआईटी में कथित 3500 हजार करोड़ के घोटालों की शिकायत की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles