जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की की विभिन्न टीमों ने जयपुर, झुंझुनू,जोधपुर में कार्रवाई करते हुये अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग जयपुर हाल प्रतिनियुक्ति प्रबंध निदेशक राजस्थान स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर (एपेक्स बैंक) के भोमाराम के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में उसके जयपुर, झुंझुनू , जोधपुर में स्थित चार विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग जयपुर हाल प्रतिनियुक्ति प्रबंध निदेशक राजस्थान स्टेटकॉपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर (एपेक्स बैंक) के भोमाराम द्वारा भ्रष्टाचार के साधनों से अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक सम्पत्तियाँ अर्जित की है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत द्वारा सक्षम न्यायालय से तलाशी-वारंट प्राप्त किया और फिर बुधवार को एसीबी की विभिन्न टीमों के साथ एपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम के जयपुर, झुंझुनूं, जोघपुर में स्थित चार विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई। तलाशी में आरोपी भोमाराम के ठिकानों से आवासीय,व्यावसायिक भूखंडों के सात पट्टे, सोने -चांदी के आभूषण एवं अन्य चल-अचल परिसंपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इसके अतिरिक्त बैंक खाते भी मिले हैं। खींवसर, नागौर में आरोपी की पत्नी के नाम संचालित एक पेट्रोल पम्प एवं निर्माणाधीन होटल भी मिला है।
ब्यूरो के प्राथमिक आकलन एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी भोमाराम द्वारा अपने एवं परिजनों के नाम से अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करोड़ों रुपये है। उक्त चल-अचल परिसम्पत्तियाँ उसकी वैध आय के आनुपातिक रूप से अधिक है। एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी भोमाराम के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।