जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में दो जनवरी की रात को सिख समाज के नगर कीर्तन में थार गाडी से एक्सीडेंट करने वाले चार नाबालिग किशोरों को डिटेन कर वारदात में प्रयुक्त थार गाडी जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि दो जनवरी को सिख समाज द्वारा आयोजित नगर कीर्तन जो कि ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर से ईलाका थाना जवाहर नगर होता हुआ राजापार्क में प्रवेश कर रहा था। इतने में ही एक लाल रंग की थार गाड़ी का चालक गाड़ी को तेज गति से गोविन्द मार्ग से राजा पार्क लिंक रोड पर लाया। जहां मौजूद पुलिस ने रोकने का प्रयास करने पर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले गया तथा राजा पार्क में प्रवेश कर गया।
जहां गली नम्बर 01 के चौराहे पर लगे पुलिस थाना आदर्श नगर के जाब्ते को टक्कर मारता हुआ सामने से आ रहे नगर कीर्तन में प्रवेश कर गया। जहां पुलिस जाब्ता ने रोकने की कोशिश की तो गाड़ी को अनियंत्रित करता हुये पुलिस जाब्ते पर चढाने की कोशिश की तथा नगर कीर्तन में घुस कर एक बच्ची व एक पुरुष को एक्सीडेंट कर घायल कर गाड़ी को दौड़ता हुआ पंचवटी सर्किल पर ले गया।
जहां यातायात जाम होने के कारण गाडी वहीं रूक गई। गाडी के रूकते ही तीन नाबालिग लड़के गाडी से उतर कर भाग गये तथा गाडी के चालक को वहीं उग्र भीड ने पकड लिया गया। जिस पर उक्त गाडी के नाबालिग चालक को पुलिस ने भीड से छुड़वाया जाकर स्वयं के कब्जे में लिया गया। भीड ने मौके पर गाडी में तोडफोड कर दी गई।
जिस पर घायलों को तुरन्त प्रभाव से एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है। मौके पर मौजूद क्षतिग्रस्त कार को ट्रैफिक से केन मंगवाई जाकर तुरंत प्रभाव से हटाया थाने में भिजवाया गया। भीड के कारण लगे जाम को समझाइश कर मौके से हटाया गया, यातायात को सुचारू करवाया गया।