जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानकार व्यक्ति से अपनी मांग मनवाने के लिए अपहरण करने के मामले में पांच हजार रुपये के इनामी आरोपित अभिमन्यु उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है । वहीं पुलिस ने पूर्व में उसके एक साथी को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानकार व्यक्ति से अपनी मांग मनवाने के लिए अपहरण करने के मामले में पांच हजार रुपये के इनामी आरोपित अभिमन्यु उर्फ लाला निवासी नादौती जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है।
मामला 17 फरवरी का है और इस मामले में एक अन्य आरोपित मोहन सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है और मुख्य आरोपित अभिमन्यु उर्फ लाल फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।