जयपुर। बगरू थाना इलाके में बर्थ-डे पार्टी के दौरान एक युवक को मारने के लिए बदमाश पहुंच गए। आपसी रंजिश में बदला लेने की नीयत से घुसे बदमाशों ने धारदार फरसे से युवक पर वार किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता पर तुरंत कार्रवाई कर दबिश देकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया। मामले में फरार चल रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर ( पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी सागर खींची (20) निवासी खटीकों का मोहल्ला बगरु को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ अजमेर के गांधी नगर थाने में चोरी और जयपुर के बगरु थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा है। पुलिस से बचने के लिए भागते समय गिरने पर उसके पैर में चोट आई है। घायल सागर खींची का इलाज करवाने के बाद पुलिस टीम पूछताछ कर फरार साथियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बगरु निवासी श्याम खण्डेलवाल उर्फ मिक्का ने मामला दर्ज करवाया है कि बगरू स्थित जोगियो के मोहल्ले में उसकी दा ब्लैक के नाम से दुकान है। रविवार देर रात को बर्थ-डे होने पर दुकान के बाहर परिजन व दोस्तों के साथ खड़े होकर पार्टी कर रहे थे। बर्थ-डे पार्टी के दौरान आपसी रंजिश का बदला लेने की नीयत से आरोपी सागर व विजय अपने 2-3 साथियों के साथ हथियार लेकर आए।
धारदार हथियार से उसको मारने की कोशिश के दौरान पार्टी में मौजूद लोगों पर भी हमला बोल दिया। बदमाश सागर खींची ने धारदार फरसे से जानलेवा हमला कर ममेरे भाई सार्थक बडेरा का बांया हाथ काट डाला। लहूलुहान हालत में सार्थक को देखकर हमलावर वहां से भाग निकले। गंभीर हालत में घायल सार्थक को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।