जयपुर। पूर्व सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ने सांसद को ईमेल कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार निवर्तमान सांसद रामचरण बोहरा को उनके कार्यकाल में 10 अप्रेल को किसी ने ई मेल कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसको लेकर सांसद के निजी सहायक अरुण शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था।
इस मामले में पुलिस ने बिहार निवासी 32 वर्षीय अरविंद कुमार कुशवाहा को अरेस्ट किया है। जांच के दौरान संदिग्ध मेल की आईपी आईडी बिहार की होना सामने आया। सम्बधिक लिंक के मोबाइल की लोकेशन व सीडीआर के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपने मोबाइल से ईमेल भेजना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने मजाक में ही यह मेल भेजा था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।