जयपुर। कानोता थाना इलाके में 14 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिचित के घर दुष्कर्म के बाद आरोपी पड़ोसी उसका अपहरण कर ले गया। नाबालिग पीड़िता के परिजनों के शिकायत करने पर आरोपी भाग निकाला। पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कानोता इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि पड़ोसी में रहने वाले 21 वर्षीय लड़के ने उसकी 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया। आरोप है कि पड़ोसी होने के कारण नाबालिग बेटी की आरोपी से बातचीत होती रहती थी। 30 जनवरी को बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को आरोपी अपने परिचित के मकान पर ले गया। वहां ले जाकर नाबालिग बेटी से आरोपी ने दुष्कर्म किया।
उसके बाद अपहरण कर नाबालिग बेटी को अपने गांव ले गया। आरोपी के परिजनों ने विरोध कर सम्पर्क कर नाबालिग लड़की को घरवालों को बुलाकर सौंप दिया। कानोता थाने में नाबालिग पीड़िता के परिजनों के कंप्लेंट दर्ज कराने का पता चलने पर आरोपी भाग निकाला। पिछले काफी दिनों तक फरारी काटने के बाद वापस गांव लौटने का पता चलने पर पुलिस ने दबिश देकर धर-दबोचा। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़
सांगानेर थाना इलाके में पडौसी युवक ने घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ की। इस मामले को लेकर पीडिता की मां ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार रामेश्वर कॉलोनी निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि 8 मार्च को वह और उसका पति काम पर गए हुए थे। पीछे से पडोसी धमेंद्र उसके घर में घुस गया और उसकी नाबालिग बेटी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। बालिका के चिल्लाने पर आरोपी पकड़े जाने के डर से वहां से भाग निकला। बालिका ने घर लौटने पर मां को सारी आपबीती बताई। इस पर मां पीडिता को लेकर थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।