जयपुर। बच्चों को रचनात्मक, तकनिकी और अभिव्यक्ति गतिविधियों में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक्ट टू एक्शन समर कैंप-2025 का आयोजन 25 मई से 15 जून तक होगा। कैंप में 5000 से अधिक बच्चों के हिस्सा लेने का अनुमान है। कैंप का आयोजन जगतपुरा, वैशाली नगर, झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड, मानसरोवर, पुराना शहर, अंबाबाड़ी, सीतापुरा सहित 15 विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। अवसर पर एक्ट टू एक्शन संस्था के डायरेक्टर कृतेश, उनकी टीम, और अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे। कैंप में 3 से 15 वर्ष तक के बच्चें के साथ ही 15 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए मोबाइल फिल्म मेेकिंग और इवेंट मैनेजमेंट जैसी स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।
कृतेश ने बताया कि यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास को केन्द्र में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें तीन प्रमुख संस्थाएं क्रिआर, स्किलोनेशन किड्स और एक्ट टू एक्शन मिलकर बच्चों को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करेंगी। क्रिआर संस्था कैनवास आर्ट के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता और कल्पना शक्ति को विकसित करेगी। स्किलोनेशन किड्स रोबोटिक्स और कोडिंग के माध्यम से तकनीकी और तार्किक सोच को मजबूत बनाएगी। एक्ट टू एक्शन थिएटर प्रशिक्षण के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और टीम वर्क को प्रोत्साहित करेगी।