जयपुर। ट्राइटोन एंटरटेनमेंट की ओर से 1 मई से 11 मई तक एक्टिंग वर्कशॉप एक्ट एंड रिएक्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसी भी आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। यह अभिनय कार्यशाला भारतीय फिल्म कलाकार कुलदीप सरीन के तत्वावधान में आयोजित होगी, जिसमें अभिनय से संबंधित बारीकियों को सिखाया जाएगा साथ ही प्रतिभागियों की अभिनय कला को निखारा भी जाएगा। कुलदीप सरीन एनएसडी से निकले हुए बेहतरीन कलाकार हैं। जिनहोंने 35 से अधिक फिल्मों में काम किया है और अनेक टीवी सीरियल्स में भी अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया है।
यह कार्यशाला जगदंबा टावर आम्रपाली सर्किल जयपुर में होगा lआयोजक मोहित तिवारी ने बताया कि कुलदीप सरीन एन एस डी रिपर्टरी कंपनी के एक्टर रहे हैं। पिछले दिनों कुलदीप सरीन की वेब सीरीज़ “ दिल्ली क्राइम-२ “ (नेटफ्लिक्स)” शूरवीर”( हॉटस्टार ) “रफ़ूचक्कर “ (जिओ सिनेमा ) और फ़िल्म “ सॉंड की आँख “में देखा गया था ..सरीन की इसी साल मुख्य खलनायक के रूप मे फ़िल्म “ छोरी-२ “ आ रही हैं . इस फ़िल्म में नुसरत बरूचा और सोहा अली भी नज़र आयेंगी। वैसे अभी तक कुलदीप सरीन को सीरियल “ क्राइम पेट्रोल के इंस्पेक्टर के रूप में ही पहचाना जाता रहा है जिसे वो अब छोड़ चुके हैं।
मोहित तिवारी ने बताया कि अभिनय कार्यशाला में इम्प्रोवाइजेशन, कैरेक्टराइजेशन, सीन वर्क, वॉइस एंड स्पीच पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इनकी बारीकियों को सिखाया जाएगा। एक्टिंग क्लासेज जयपुर स्टूडियो में होंगी। म्यूजिक वर्कशॉप प्रसिदृध सिंगर मनीष जांगिड द्वारा ली जाएंगी जो कि वोकल सरगम और गिटार ट्रिक्स के साथ साथ संगीत की जानकारी देंगे। वहीं डांस क्लासेज डांसर व प्रसिदृध वीडियो क्रिएटर प्रिया शर्मा द्वारा आयोजित की जाएंगी जिसमें हिपहॉप व फ्री स्टाइल डांसिंग के गुर सिखायेंगी।