जयपुर। फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को जयपुर आ रहे हैं। इस सिलसिले में फिल्म की टीम जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में फिल्म लवर्स और फैंस से रूबरू होंगे।
यह ‘भूल चूक माफ’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी और किरदारों को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह बना हुआ है। इसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन करण शर्मा ने किया है। इसे दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है।
‘भूल चूक माफ’ 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का एक प्रमुख गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में राजकुमार राव और वामीका गब्बी की केमिस्ट्री को दर्शाया गया है। गाने को तनिष्क बागची और प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है और इसे नीरज श्रीधर, सुनिधि चौहान, जहरा एस खान और तनिष्क बागची ने गाया है।