April 11, 2025, 8:00 am
spot_imgspot_img

लॉरेन्स विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य आदित्य जैन गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेन्स बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य आदित्य जैन को दुबई के यूएई में सीबीआई इंटरपोल के माध्यम से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। इसके बाद सक्रिय सदस्य 26 वर्षीय आदित्य जैन उर्फ टोनी को टीम शुक्रवार सुबह दुबई से जयपुर लेकर पहुंची। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गैंग के लिए विदेश में बैठकर धमकी के कॉल की व्यवस्था करता था।

वह गैंग के कंट्रोल रूम के तौर पर काम कर रहा था। टोनी गिरोह की ओर से की गई जबरन वसूली, गोलीबारी सहित कई मामलों में वांटेड था। आरोपित टोनी कुचामन शहर जिला डीडवाना-कुचामन का रहने वाला है। उसके पिता बिजनेसमैन हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ-अपराध ) दिनेश एमएन ने बताया कि उनकी टीम लॉरेन्स विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य आदित्य जैन के पीछे कई समय से लगी हुई थी।

राजस्थान में आने वाले थ्रेट कॉल की जब जांच की जाती थी तो हमेशा टोनी के बारे में जानकारी मिलती थी। इसलिए डीआईजी योगेश यादव, एएसपी नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल की ओर से उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। इसके बाद एएसपी सिद्धांत शर्मा मनीष शर्मा, पुलिस निरीक्षक सुनील जांगिड़, रविंद्र प्रताप की एक टीम ने टोनी को दुबई के यूएई में ढूंढा और फिर सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया। इस रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया। इसके बाद एजीटीएफ टीम को सुपुर्द किया गया। जहां टीम ने आदित्य जैन उर्फ टोनी को शुक्रवार सुबह दुबई से जयपुर लेकर पहुंची।

दिनेश एमएन ने बताया कि दुबई में आदित्य उर्फ टोनी ने ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू किया। उसके करीब 3 महीने बाद अप्रैल-2024 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए डब्बा कॉलिंग का काम करने लगा। धमकी-फिरौती, हथियार व किसी भी व्यवस्था के लिए आदित्य उर्फ टोनी की ओर से डब्बा कॉलिंग करवाई जाने लगी। इससे पहले गैंग के लिए डब्बा कॉलिंग का काम अमरजीत बिश्नोई करता था।

राजस्थान में धमकी देने के लिए गैंगस्टर्स को कॉल के लिए आदित्य उर्फ टोनी के डब्बा कॉल व्यवस्था कराने के बारे में एजीटीएफ को पता चला था। आदित्य उर्फ टोनी के पासपोर्ट की जानकारी करने पर दुबई में होने का पता चला। इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस के साथ ही लुक आउट सर्कुलर भी जारी करवाया गया। 25 फरवरी को आर्मेनिया जाने के लिए आदित्य उर्फ टोनी दुबई एयरपोर्ट पहुंचा। जहां दुबई पुलिस ने हिरासत लिया और और एजीटीएफ को सौंपा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles