जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में रहने वाले तीन भाईयों के बीच मामूली कहासुनी ने विकराल रुप धारण कर लिया। गुस्से में आग बबुला हुए एक भाई चाकू से ताबड़तोड़ वार कर अपने ही दो भाईयों को बुरी तरह से घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में दोनो भाईयों को पड़ोसियों ने अस्पताल भिजवाया। जहां से उपचार के बाद दोनो भाईयों को छुट्टी दे दी गई। मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के बताए अनुसार नाई की थड़ी निवासी शाहिद,शाबिर और ताहिर कुरैशी तीन भाई है। शनिवार रात को तीनों भाईयों में पारिवारिक बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते शाहिद व शाबिर ताहिर में हाथापाई शुरु हो गई। गुस्साए ताहिर ने चाकू से शाहिद व शाबिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरु कर दिया।
ताहिर ने शाहिद व शाबिर को लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरा देख मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से दोनो भाईयों को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।