April 25, 2025, 4:30 am
spot_imgspot_img

कहासुनी के बाद युवक के सीने में घोंपी कैंची

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में आपसी कहासुनी के बाद एक युवक ने साथी के सीने में कैंची से वार कर घायल कर दिया। घायल युवक का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। युवक की अपने पार्टनर से हिसाब-किताब को लेकर कहासुनी हुई थी।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल बाबू लाल ने बताया कि संजय कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर निवासी आरिफ (36) पर जानलेवा हमला हुआ है। वह परिवार के साथ यहां रहकर कपड़े रंगाई का बिजनेस करता है। बिजनेस में पड़ोस उस्मान उर्फ लाखन उसका पार्टनर है। हॉस्पिटल में भर्ती आरिफ ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया कि 26 जुलाई को वह उस्मान उर्फ लाखन के पास हिसाब करने गया था। हिसाब के समय उसका जीजा इमरान और लाखन का भांजा सद्दाम व साकिर खान मौजूद थे।

हिसाब करते समय आरोपी उस्मान उर्फ लाखन से कहासुनी हो गई। बाद में हिसाब करने की कहकर आरोप उस्मान ने वहां से जाने की कहा। हिसाब तो बाद में भी करना पड़ेगा कहने पर उस्मान गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने पास ही रखी बड़ी लोहे की कैंची उठाकर आरिफ पर हमला कर दिया। आरोपी उस्मान ने आरिफ के सीने में कैंची घोंपकर लहूलुहान कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। मेडिकल सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर हॉस्पिटल पहुंची।

कार सवार बदमाशों ने की कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़

दौलतपुरा थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की। बदमाश लाठी-सरियों से लैस होकर आए थे। बदमाशों ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारी से भी जमकर मारपीट की। घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज कैद हो गई।

हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि हनुमानपुरा दौलतपुरा निवासी आनंद सिंह (35) ने मामला दर्ज करवाया कि भगवान नगर में उनका जेवी इस्टरट्रीड के नाम से सीएनसी कटिंग का ऑफिस है। बुधवार शाम उनके ऑफिस में वर्कर देवराज गुर्जर बैठा था। इसी दौरान 3-4 कार आकर ऑफिस के पास रुकी। कार में बैठे करीब 20 लोग उतरकर ऑफिस में पहुंचे। डंडे-सरिए से लैस हमलावरों ने ऑफिस में घुसते ही वर्कर देवराज गुर्जर से मारपीट की।

उसके बाद ऑफिस में रखे सामान में डंडे-सरिए से तोड़फोड़ की। जिसके बाद हमलवार कार में बैठकर फरार हो गए।पीड़ित का कहना है कि फुटेज के आधार पर हमलावर करने वाले मोहन सिंह और भवानी सिंह को वह पहचानता है। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles