जयपुर। उदयपुर की डिंपल भवसार उदयपुर से दिल्ली साइकिल यात्रा कर पशु प्रेम का संदेश लेकर जिसका लक्ष्य गौ हत्या को रोकना एवं गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने के संकल्प को लेकर 28 जुलाई को उदयपुर से रवाना हुई। यह यात्रा 11 जिलों एवं दो राज्य में होते हुए दिल्ली 15 अगस्त को पहुंचेगी।
यात्रा की संयोजक डिम्पल भावसार ने बताया कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिलना भारतीय संस्कृति के लिए ज़रूरी हैं। यात्रा के दौरान 40 स्कूल्स में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। हाईवे पर पशुओं को दुर्घटना से बचाने के लिए 5000 + रेडियम कॉलर बेल्ट भी पहनाये जा रहे हैं।
यात्रा 700 किलोमीटर की दूरी तय कर 7 जिलों में ज्ञापन देते हुए जयपुर पहुंची हैं। डिम्पल भावसार ने यात्रा की आगे की रूपरेखा एवं सरकार से अपनी मांग रखी। इस यात्रा का स्वागत हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य के द्वारा कर यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया गया।