November 21, 2024, 11:08 pm
spot_imgspot_img

एग्री स्टार्टअप ईएफ पोलिमर ने ‘फोर्ब्स एशिया 100 टू वॉच’ लिस्ट में बनाई जगह

जयपुर/उदयपुर। कृषि क्षेत्र में अद्भुत नवाचार के लिए ईएफ पॉलिमर को प्रतिष्ठित फोर्ब्स एशिया 100 टू वॉच सूची में स्थान मिला है जो एशिया पैसिफिक क्षेत्र की उभरती कंपनियों और स्टार्टअप्स को पहचान दिलाने का काम कर रही है। जाहिर है यह सूची उन कंपनियों को शामिल करती है जिन्होंने नवाचार और निवेश में अपनी छाप छोड़ी है और जो अपने नवीन कार्यों से समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं।

आपको बता दें कि फसल सूख जाने, खराब हो जाने और फसलों की कम पैदावार की समस्याओं के समाधान के लिए उदयपुर के स्टार्टअप ईएफ पॉलीमर ने केले और संतरे के छिलकों जैसी बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से एक विशेष हाइड्रोजेल पॉलिमर तैयार किया और लाखों किसानों तक पहुंचाया। इसके फलस्वरूप किसानों को सकारात्मक प्रभाव देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि इसी साल फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में भी ईएफ पॉलिमर ने अपनी जगह बनाई थी।

ईएफ पॉलिमर के सीईओ नारायण लाल गुर्जर ने कहा, “फोर्ब्स एशिया 100 टू वॉच सूची में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे लगातार काम और हमारे नए विचारों की अहमियत को दिखाता है। हम भविष्य में और भी बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।”

ईएफ पॉलिमर के सीईओ नारायण लाल गुर्जर, को-फाउंडर अंकित जैन और को-फाउंडर पूरन सिंह राजपूत ने 2018 में यह स्टार्टअप शुरु किया और फसलों को पोषित रखने व मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए फसल अमृत के उत्पाद को तैयार कर किसानों तक पहुंचाया। जाहिर तौर पर यह पॉलिमर मिट्टी को अधिक समय तक गीला रखने, फसल की पैदावार बढ़ाने और उर्वरक के उपयोग को कम करने में मदद करता है। ईएफ पॉलिमर न सिर्फ भारत में बल्कि जापान में भी संचालित है और यह दुनिया भर में किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है।

फोर्ब्स एशिया की ‘100 टू वॉच सूची’ एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के स्टार्टअप्स और तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों को नई पहचान दिलाने का काम कर रही है। इस सूची में उन कंपनियों को जगह दी जाती है जो नई सोच, नए विचार और क्रिएटिव कार्यों के साथ लगातार आगे बढ़ रही हैं। इस साल इस सूची में शामिल 100 कंपनियों ने कुल $2 बिलियन से ज्यादा का निवेश हासिल किया है, जो इस क्षेत्र के स्टार्टअप्स की मजबूती को दर्शाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles