जयपुर। भगवान श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या नगरी में राम लला की प्राण -प्रतिष्ठा महोत्स को लेकर छोटी काशी के भक्तगणों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने की योजना बना रहे है। तो कई भक्तगण अधिक भीड़ -भाड़ होने के कारण प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करने की योजना बना रहे है।
अकिंचन महाराज अयोध्या में सुनाएंगे रामकथा
इसी कड़ी में छोटी काशी के संतों की ओर से वहां कथा, भंडारा, राम नाम संकीर्तन, परिक्रमा सहित अन्य आयोजनों की कार्य योजना बनाई जा रही है। अनेक संस्थाओं ने तो लोगों को अयोध्या की धार्मिक यात्रा पर ले जाने की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में हरि नाम संकीर्तन परिवार की ओर से अयोध्या में एक से 5 अगस्त 2024 तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा अयोध्या के जानकी महल में होगी। व्यास पीठ से प्रदेश के प्रख्यात कथाचार्य अकिंचन महाराज कथा श्रवण कराएंगे। अकिंचन महाराज देशभर में एक हजार से अधिक कथाएं कर चुके हैं।
हरि नाम संकीर्तन परिवार के प्रवक्ता कृष्ण स्वरूप बूब ने बताया कि कथा स्थल पर आवास, भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी।इसके लिए सशुल्क पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन के लिए गौरीशंकर मित्तल, सुरेश बंसल, गोपाल दास गुप्ता, अमरिता परिहार, कुंज बिहारी शर्मा, कमल कुमावत, शंभू दयाल गुप्ता, जी डी गुप्ता को संयोजक बनाया गया है।