March 13, 2025, 10:43 am
spot_imgspot_img

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फिल्म का पहला सॉन्ग माये किया लॉन्च

जयपुर। देश भक्ति और साहस की अनसुनी कहानी लेकर आ रही फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन बड़े ही अनोखे अंदाज में किया गया। फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और डेब्यूटेंट वीर पहाड़िया जयपुर के समीप स्थित ने भव्य चोमू पैलेस होटल में शिरकत की, जहां देशभक्ति की भावना से भरपूर और फिल्म के पहले गाने ‘माये’ को लॉन्च किया गया।

प्रमोशन के दौरान अक्षय और वीर पैलेस की बालकनी में खड़े होकर दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे, इस दौरान उनके पीछे से तिरंगे के खूबसूरत रंगों का फॉग उड़ाया गया, जिसने इस पल में देशभक्ति के रंग घोल दिए। यह नजारा देख दर्शक जोश और गर्व से भर उठे।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने कहा “स्काई फोर्स सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के वीर जवानों को समर्पित एक जज़्बा भी है। यह उनकी बहादुरी, त्याग और देशप्रेम की कहानी है। ‘माये’ गीत उन शहीदों के प्रति हमारा नमन है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया।”

अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर उत्साहित वीर पहाड़िया ने कहा, “स्काई फोर्स का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। ‘माये’ गाना सुनकर हर भारतीय का दिल गर्व से भर जाएगा। मुझे उम्मीद है कि यह गाना हर किसी की भावनाओं को छू जाएगा।”

‘माये’ शहीदों को समर्पित एक अनमोल गीत है। फिल्म के इस पहले गाने को मशहूर संगीतकार तनिष्क बागची ने कंपोज़ किया है, जिसे अपनी भावुक आवाज़ से बी प्राक ने गाया है, और इसके दिल को छू लेने वाले बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। यह गीत उन वीर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की।

प्रमोशन के दौरान, बी प्राक वर्चुअल रूप से जुड़े और मीडिया से रूबरू हुए।जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी स्काईफोर्स एक अनकही सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की कहानी को दर्शाती है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इस गणतंत्र दिवस के सप्ताह में यानी 24 जनवरी, 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। स्काई फोर्स एक ऐसी कहानी है, जो हर भारतीय को देश के प्रति अपने कर्तव्य और बलिदान की भावना से जोड़ने का काम करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles