मुंबई। POCO India ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। यह कदम ब्रांड की युवाओं के लिए टेक्नोलॉजी को नए अंदाज में पेश करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। यह घोषणा POCO की बहुप्रतीक्षित X7 सीरीज़ के लॉन्च से पहले की गई।
अक्षय कुमार की निडरता और उनके बड़े फैन बेस के कारण, वह POCO के “मेड ऑफ़ मैड” विज़न के आदर्श प्रतिनिधि बनते हैं। उनकी यह साझेदारी X7 सीरीज़ के कैंपेन “एक्सीड योर लिमिट्स” के संदेश से पूरी तरह मेल खाती है, जो यूजर्स को सीमाओं से बाहर निकलने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करती है।
POCO X7 सीरीज़ प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट में धमाल मचाने आ गई है। POCO X7 में 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो अपनी श्रेणी में सबसे टिकाऊ है। वहीं, X7 Pro 6550mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसमें एडवांस्ड सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी और सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग किया गया है।
दोनों मॉडल Xiaomi HyperOS 2.0 से लैस हैं, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नई पीढ़ी की AI तकनीक पेश करता है। POCO X7 5G और X7 Pro 5G फ्लैगशिप-लेवल इनोवेशन को किफायती कीमत पर पेश करते हुए टिकाऊपन, परफॉर्मेंस और वैल्यू के नए मापदंड स्थापित कर रहे हैं।
POCO इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा, “POCO में हम हमेशा अलग सोचने और नई टेक्नोलॉजी देने पर विश्वास करते हैं। अक्षय कुमार का निडर व्यक्तित्व और उनकी जबरदस्त लोकप्रियता हमारे ब्रांड के लिए एकदम सही है, जो सीमाओं को तोड़ने और बेहतर वैल्यू देने के लिए जाना जाता है। X7 सीरीज़ के लॉन्च के साथ उनकी यह साझेदारी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए हमेशा तैयार हैं।”
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, “POCO के साथ जुड़ना मेरे लिए एक रोमांचक शुरुआत है। मैंने हमेशा ऐसे ब्रांड को सराहा है जो अलग सोचने और कुछ नया करने का साहस रखते हैं। POCO का ‘मेड ऑफ़ मैड’ दर्शन और नवाचार के प्रति इसका जुनून मेरे व्यक्तित्व से पूरी तरह मेल खाता है।
X7 सीरीज़ का कैंपेन ‘एक्ससीड योर लिमिट्स’ उस ऊर्जा और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, जिसमें बाधाओं को पार कर नई ऊंचाइयों को छूने का हौसला हो। मैं इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि यह ब्रांड भारत के युवाओं को साहसिक विकल्प अपनाने और टेक्नोलॉजी में नई संभावनाएं तलाशने के लिए प्रेरित करेगा।”
यह साझेदारी POCO के लिए एक बड़ा कदम है, जो इसके विकास और भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में अपने नेतृत्व को और मजबूत करने का संकेत देता है। अक्षय कुमार के साथ यह गठजोड़ ब्रांड को नए दर्शकों तक पहुंचाएगा।