जयपुर। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद, सनराइज ग्रुप आफ कंपनीज़ व सांगानेर-शयोपुर विकास मंडल के सहयोग से गौऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज की प्रेरणा से रक्तदान महाशिविर का आयोजन कृष्णा पैराडाइज टोंक रोड, जयपुर पर किया गया । इस अवसर पर राजस्थान राज्य राज्यपाल हरी बाबू किशन राव बागड़े ने उपस्थित जनमानस के प्रोत्साहन के लिए पधार कर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाये l एक मानव जीवन के उत्थान हेतु यह आह्वान किया कि रक्त का एक कतरा किसी भी जरूरतमंद इंसान की
जिंदगी को बचा सकता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर अतुल गुप्ता ने मंच की अगुवाई करते हुए उपस्थित सम्मानित अतिथि जिसमें राज्यपाल, गौ ऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज, राजेश सारस्वत अध्यक्ष सांगानेर- श्योपुर विकास मंडल, डॉ महेंद्र शर्मा सचिव -विज्ञान भारती, मोनिका गुप्ता सचिव- हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया l राज्यपाल ने इस महा शिविर का शुभारम्भ शिविर कक्ष का फीता काटकर किया, तथा रक्तदान कर रहे कर्तव्यनिष्ठ दाताओं से मुलाकात कर शुभकामनाएं भी दी l
जनमानस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद श्रीमती मंजू शर्मा भी इस महाशिविर में उपस्थित रहीं l अब तक 66 बार रक्तदान कर चुके देवेश कौशिक ने एक बार फिर रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया l
इस अवसर पर गौऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज ने देश भक्ति के भजनों से उपस्थित जनसमुदाय को प्रोत्साहित किया तथा अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान करने का आव्हान किया l रक्तदान के इस महाशिविर में 50 से अधिक पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान कर अपने कर्तव्य का पालन किया l युवा शक्ति के रूप में जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी रक्त दान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया l
मोनिका गुप्ता के आव्हान पर स्वयं सहायता ग्रुप नारी शक्ति वंदन ने भी रक्तदान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में भानु प्रताप, रोहित पंचोली, मुकेश भारद्वाज, राधे श्याम विजयवर्गीय, कपिल लाढा, लोकेश चेतीवाल, रमेश भारद्वाज, रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे l