November 21, 2024, 6:52 pm
spot_imgspot_img

अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट: मेजबान राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बीच होगा फाइनल मैच

जयपुर। 34वें अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें मेजबान राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मोहित सैनी ने 116 रन, अजमेर सिंह 94 रन बनाए। वहीं राजस्थान के की ओर से गेंदबाज भेराराम ने 5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट एवं नरेश गहलोत ने 7 ओवर्स में 56 रन देकर 2 विकेट लिया।

राजस्थान की ओर से हरजीत सिंह ने 85 रन, आदर्श शर्मा ने 68 रन एवं एवं सौरभ चौहान ने 52 रन बनाए। इस तरह से 37.2 ओवर्स में राजस्थान ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के गेंदबाज एके सिंह ने 8 ओवर्स में 44 रन देकर 2 विकेट एवं अपूर्व, किरपाल एवं मोहित सैनी ने 1-1 विकेट हासिल किया। राजस्थान के बैटर हरिजीत सिंह को उनके अच्छे खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल ने गुजरात को 144 रन से हराया। पश्चिम बंगाल की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 292 रन बनाए। पश्चिम बंगाल की ओर से सौगत दत्त 83 रन, आदित्य वर्मा 50 रन एवं अभिषेक चौधरी ने 44 रन बनाए। गुजरात के गेंदबाज मेहुल पटेल ने 65 रन देकर 2 विकेट, भावेश बारिया ने 60 रन देकर 3 विकेट एवं चिराग जानी एवं विजय कादीवार ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में गुजरात की टीम 31 ओवर्स में 148 रन पर ढेर हो गई।

गुजरात की ओर से जेसल कारिया 58 रन, एवं ध्रुव रावल ने 30 रन बनाए। वहीं पश्चिम बंगाल के गेंदबाज अयान भट्टाचार्य ने 3 विकेट, अनुराग तिवारी एवं सौगत दत्त ने 2-2 विकेट लिया। हरफनमौला खेल के लिए सौगत दत्त को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कल का फाइनल मैच जयपुरिया ग्राउण्ड पर सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। वहीं प्रतियोगिता का समापन समारोह सायं 4 बजे जयपुरिया स्पोर्टस ग्राउण्ड के मैदान पर होगा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री सचिन किशोर, पोस्टमास्टर जनरल, जोधपुर क्षेत्र होंगे। वहीं तीसरे स्थान के लिए मैच सोनी ग्राउण्ड, माचवा में दिल्ली बनाम गुजरात सुबह 9 बजे से ही खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles