जयपुर। अखिल भारतीयवर्षीय यादव महासभा ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. स्वप्न कुमार घोष एवं शताब्दी समारोह समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के निर्देशन अनुसार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव, राजस्थान यादव महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर करण सिंह यादव व राजस्थान यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव, राजस्थान यादव महासभा के उपाध्यक्ष रणजीत यादव ने समाज सेवी व SSBC ग्रुप के डायरेक्टर मदन यादव को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा राजस्थान यादव युवा महासभा का राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
इस मौके पर मदन यादव से शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि अखिल भारतवर्षीय महासभा ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है में उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरूंगा साथ ही समाज को राजनीतिक भागदारी में, युवाओं को जोड़कर रखना मेरी पहली जिम्मेदारी होगी। जल्द ही प्रदेश, जिला कार्यकारणी टीम बनाकर, यादव समाज को प्रमुख मांगो को पूरा करेंगे जिससे अहीर एरिजमेंट, जातीय गणगणना, राजनीतिक उत्थान के कार्य समाज में युवाओं की भागीदारी, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना मेरी पहली जिम्मेदारी होगी।
इस मौके पर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्यों के साथ जिला अध्यक्ष सरदार चोरियां, पूर्व पार्षद हनुमान सहाय यादव, सुरेश यादव, चोमू युवा महासभा प्रदेश सचिव ओ पी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र यादव, जयपुर शहर अध्यक्ष महेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव सांगानेर, महासभा कोषाध्यक्ष सी एम अहीर, डॉ एसपी यादव, मुकेश यादव रॉयल बेकरी, गणेश पिंटू यादव बापूनगर यादव,ओम प्रकाश यादव लालचंद चोरिया, हनुमान यादव, श्याम लाल यादव, जगदीश हनिनवाल, धर्मवीर यादव, मोहन यादव , मुकेश यादव चाकसू, सहित गणमान्य समाज बंदू मौजूद रहे।