December 22, 2024, 12:03 pm
spot_imgspot_img

आदर्श विद्या मंदिर के पूर्व विधार्थियों के लिए होगा एलुमिनाई मीट का आयोजन

जयपुर। आदर्श विद्या मंदिर, राजापार्क जयपुर में अपने पिछले 53 वर्षों के सभी पूर्व विधार्थियों के लिए एक एलुमिनाई मीट का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन बुधवार, 10 जनवरी 2024 को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शाम 5:30 आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दिया कुमारी, उप-मुख्यमंत्री, राजस्थान और मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान निम्बाराम जी, क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपस्थित होंगे। इस आयोजन में 1962 से 2015 तक के पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है और इसमें लगभग 1500-2000 छात्रों के आने की संभावना है।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, राजेंद्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य, आदर्श विद्या मंदिर, राजापार्क ने कहा, “इस कार्यक्रम में विद्यालय के वर्तमान शिक्षकों के साथ-साथ सेवानिवृत शिक्षकों एवं पिछले 53 वर्षो के छात्रों को आमंत्रित किया गया है। यह सभी विद्यार्थी वर्तमान में देश-विदेश में अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। इन क्षेत्रों में सामाजिक क्षेत्र, प्रशासनिक क्षेत्र, राजनैतिक क्षेत्र, डॉक्टर, वकील, सीए, देश-विदेश के ख्यातिमान कॉरपोरेट जगत में उच्च पदों पर कार्यरत छात्र आदि शामिल है। यह सभी छात्र इस आयोजन में देशभर के विभिन्न प्रांतों समेत विश्व के अनेक देशों से आकर भाग लेंगे।”

कार्यक्रम में “पधारो म्हारे देश” थीम पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसे विद्यालय के ही पूर्व छात्र द्वारा डिजाइन किया गया है। कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए राजेंद्र कुमार गुप्ता और मनोज जी से 9414461025, 9928319677 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles