जयपुर। बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शनों के लिए छोटीकाशी से श्रद्धालुओं की रवानगी लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को 53 श्रद्धालुओं का जत्था शास्त्रीनगर सर्किल से बाबा अमरनाथ के जयकारों के साथ रवाना हुई। शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज और श्री सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिजनों ने यात्रियों का माल्यार्पण कर पैर छूए और आशीर्वाद लिया। यहां से शास्त्रीनगर सर्किल से यात्री मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंचे।
यहां प्रथम पूज्य को ढोक देकर निर्विघ्न यात्रा की कामना की। इस मौके पर भोलेनाथ सेवा समिति समिति के अध्यक्ष रामजीलाल शर्मा, गिर्राज प्रसाद साहू, मोहनलाल अग्रवाल, रामजी लाल शर्मा, हरकचंद साहू सहित अन्य मौजूद रहे। यात्री गोवर्धन, हरिद्वार, देहरादून, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में चिंतपूर्णी माता, ज्वाला माता, कांगड़ा देवी, चामुंडा देवी के दर्शन करते हुए बालटाल होते हुए 24 जुलाई को बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे। वापसी में स्वर्ण मंदिर अमृतसर, इच्छापूर्ण हनुमान, खाटू श्याम जी, रींगस वाले भैरूजी मंदिर के दर्शन करते हुए 30 जुलाई को यात्री जयपुर आएंगे।