जयपुर। ब्रह्मचारी गणेश मंदिर ,पुरानी चुंगी चौकी से सोमवार को 13 दिवसीय बाबा बफार्नी यात्रियों का जत्था बस द्वारा रवाना हुआ। कार्यक्रम संयोजक गुलाब चंद श्रीमाल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा बफार्नी की 13 दिवसीय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और इस साल यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं में बहुत अधिक उत्साह देखने को मिला है। यात्रा का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ।
जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा बफार्नी के जयकारे लगाए और यात्रा के लिए रवाना हुए। बाबा बफार्नी यात्रा को रवाना करने के लिए हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंदाचार्य ,विधायक प्रत्याशी चंद्र मोहन बटवाड़ा,मनीष पारीक ,पार्षद कुसुम यादव,पूर्व चेयरमैन अजय यादव सहित श्याम मंदिर के महाराज लोकेश शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इन धार्मिक जगहों के दर्शन करेंगे श्रद्धालु
13 दिवसीय इस बाबा बफार्नी यात्रा में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के लिए यह धार्मिक यात्रा शिव खोडी,वैष्णो देवी ,पहलगांव ,बाबा अमरनाथ,बालटाल,श्रीनगर,हिमाचल की देवी,चित्तपूर्णी माता,ज्वाला माता,कांगड़ा देवी,चामुंडा देवी से जम्मू होते हुए हरिद्वार स्नान के बाद जयपुर वापसी करेंगे।