जयपुर। आराध्य मंदिर श्री गोविंद देवजी में रविवार को आंवला नवमी उत्सव मनाया गया। इस दिन ठाकुर श्रीजी को विशेष केसरिया रंग की लप्पा जामा पोशाक धारण कराई गई। मंदिर प्रांगण में स्थित तुलसा मंच पर भक्तों ने आंवला पूजन किया।
मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि रविवार को मंगला झांकी के बाद ठाकुर श्रीजी का अभिषेक किया गया। कार्तिक कृष्ण नवमी तिथि के अवसर पर ठाकुर श्रीजी को केसरिया रंग की लप्पा जामा पोशाक धारण कराई गई और विशेष अलंकार धारण कराए गए। तुलसा मंच पर भक्तों ने आंवला पूजन किया। इस दिन आंवला पूजन का विशेष महत्व होता है।
- Advertisement -