जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में एक परिचित युवक द्वारा युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने मिलने के बहाने घर आकर उसके साथ जबरदस्ती की। इस संबंध में पीडिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि साल-2019 में जयपुर के सुभाष चौक इलाके में रहती थी। यहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत होने पर दोनों में अच्छा परिचय हो गया। पीड़िता का आरोप है कि परिजनों की गैरमौजूदगी में आरोपी मिलने के बहाने उसके घर आया। और अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पिछले चार साल तक आरोपी परिजनों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उसके साथ देह शोषण करता रहा। दिल्ली के पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद दिल्ली पुलिस पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर कटकर मामला सुभाष चौक थाना पुलिस के भेज दिया। ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।