जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में परिचित युवक ने घर पर अकेला पाकर महिला से रेप किया। मामले की जांच थानाधिकारी राकेश ख्यालिया कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी 40 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने पति से अलग रहती है। करीब 10 साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। परिचय होने पर आरोपी का घर पर आना-जाना शुरू हो गया।
आरोप है कि मिलने के बहाने घर आकर आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर आरोपी लगातार दुष्कर्म करता रहा। दुष्कर्म के दौरान प्रेग्नेंट होने पर आरोपी ने उसका ऑबोशन करवा दिया। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने गाली-गलौच कर मना कर जान से मारने की धमकी दी। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।