जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में इंस्टाग्राम फ्रेंड ने एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि धोखे से मिलने के बहाने बुलाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। इस संबंा में थाने में पीड़िता ने आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बृजमोहन कविया ने बताया कि ब्रह्मपुरी की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया था कि साल-2024 में इंस्टाग्राम से उसकी दोस्ती आरोपी से हुई थी। इंस्टाग्राम चेटिंग के बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। आरोप है कि 21 दिसम्बर को आरोपी ने धोखे से मिलने के बहाने उसे बुलाया। मिलने पहुंचने पर होटल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड ने शादी करने का वादा किया। अगले दिन भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
बातचीत में दूरी बनाते देखकर पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया। शादी करने से मना करने पर पीड़िता को धोखे का एहसास हुआ। शिवदासपुरा थाने में पीड़िता ने आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल व बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर कोटा निवासी 23 वर्षीयके इंस्टाग्राम फ्रेंड को रेप मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
तूंगा थाना इलाके में एक परिचित युवक द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिवार की गैरमौजूदगी में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। मिलने के बहाने धोखे से बुलाकर आरोपी परिचित उसका अपहरण कर ले गया। थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि तुंगा की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी नाबालिग बेटी से आरोपी परिचित युवक ने दुष्कर्म किया। साल-2022 में दशहरा से कुछ दिन पहले परिवार के सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए थे। आरोप है कि परिवार की गैरमौजूदगी में आरोपी ने नाबालिग बेटी को अकेला पाकर दुष्कर्म किया। आरोपी की करतूत को नाबालिग बेटी ने परिजनों को नहीं बताकर छिपा ली। फरवरी-2025 में मिलने के बहाने बेटी को धोखे से बुलाकर आरोपी अपहरण कर ले गया।
पीड़िता की मां ने कोर्ट से आदेश करवाकर तूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस का कहना ह कि पीड़िता को ढूंढकर उसके बयान दर्ज किए गए। बयानों में पीड़िता ने आरोपी के साथ शादी कर साथ रहना बताया है। पुलिस से प्रोटेक्शन भी मांगा है। पीड़िता के घटना के समय नाबालिग होने के बताने पर पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।