जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में आठवीं कक्षा के छात्र का घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि पढ़ाई के लिए मम्मी-पापा के डांटने से वह नाराज हो गया। घर से जाने से पहले वह लेटर लिखकर गया है। पुलिस गुमशुदा नाबालिग की तलाश में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई रामकिशोर ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका 15 वर्षीय बेटा स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ता है। बुधवार को पढ़ाई की बात को लेकर मम्मी-पापा ने उसे डांट दिया था। परिजनों की डांट से नाराज होकर दोपहर तीन से चार बजे के बीच वह घर छोड़कर चला गया। नाबालिग बेटे के गायब मिलने पर परिजनों ने इधर-उधर ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। घर में टेबल पर एक लेटर रखा मिला।
लेटर में लिखा था कि मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। नाबालिग बेटे के घर छोड़कर जाने का पता चलने पर परिजनों ने शास्त्री नगर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर नाबालिग स्कूल छात्र की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के साथ नाबालिग की तलाश कर रही है।