जयपुर। राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके में विगत शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की एकतरफा कार्रवाई से नाराज घुमंतू समाज ने राज्यपाल से मिलकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगने का निर्णय लिया है। इस मामले में पीड़ित परिवार के मुखियाओं का आरोप है कि जयपुर विकास प्राधिकरण ने बिना किसी पूर्व सूचना के आकार सुविधा क्षेत्र के नाम पर उनकी कब्जे सुधा भूमि जिस पर न्यायालय में मामला चल रहा है।
कई वर्षों से यहां रह रहे कालू लोहार के परिवार के धापू देवी, गोपाल,जीवन,नंदू, राजू,नवल,नौरती देवी आदि लोगों ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके जीवन यापन एवं रोजगार के लिए काम आने वाले यंत्रों को जिनकी कीमत लगभग 50 लाख है। जयपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी एवं पुलिस कर्मियों की मिली भगत से भू माफिया ने गायब करवा दिया।
परिवार ने न्याय दिलाते हुए उन्हें अपनी भूमि पर काबिज करने एवं मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी दोषी अधिकारियों कर्मचारियों एवं भूमाफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और ऐसा नहीं करने पर राज्यपाल द्वारा इच्छा मृत्यु की अनुमति देने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाने की बात की है।