जयपुर। सिंधी कैंप थाने में दर्ज मामले में वांछित एक अपराधी पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर की ओर से पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाने में दर्ज मामले में वांछित आरोपी अमित कुमार निवासी सूरजगढ जिला झुंझुनू फरार चल रहा था।
जिसकी तलाश के काफी प्रयासों के बावजूद भी अभी तक नहीं मिला। वांछित आरोपित अमित कुमार को बंदी बनाने या फिर सही सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अन्तिम निर्णय पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर का होगा।