जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर का विशाल वार्षिक उत्सव संस्था स्थापना दिवस 11 और 12 जनवरी को श्याम पार्क सेक्टर 113 में बाबा श्याम का विशाल दरबार सजा कर मनाया जाएगा । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि 11 और 12 जनवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव को लेकर संस्था के पदाधिकारी ने प्रजापति विहार मानसरोवर के चिंताहरण काले हनुमान मंदिर में महंत महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया । वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 10 जनवरी को निशान यात्रा के साथ होगा ।
निशान यात्रा वीर हनुमान मंदिर सेक्टर 119 मार्केट थड़ी मार्केट से शुरू होकर कार्यक्रम स्थल श्याम पार्क जाकर संपन्न होगी । निशान यात्रा में बाबा श्याम की मनोरम झांकी रथ में सजाई जाएगी। भक्त लोग बाबा श्याम का हाथों में निशान लेकर चलेंगे । 11 और 12 जनवरी को बाबा श्याम का अलौकिक भव्य दरबार सजेगा ।
भजन गायकों के द्वारा बाबा श्याम का 24 घंटे भजनों से गुणगान होगा । 2 दिन लगातार प्रख्यात भजन गायक बाबा श्याम के समक्ष अपनी हाजिरी लगाएंगे । पोस्टर विमोचन के मौके पर संस्था के सदस्य अरविंद अग्रवाल, गजेंद्र जैन, विवेक गोयल, शंकर डीडवानिया, राहुल गुप्ता मौजूद रहे ।