February 5, 2025, 10:30 pm
spot_imgspot_img

उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव बुधवार को

जयपुर। जयपुर के राजपार्क आदर्श नगर में स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में शाम पांच बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और मां भारती के आगे दीप प्रज्वलित कर होगा। जिसके पश्चात सरस्वती वंदना कि जाएगी।

नन्हे मुन्ने बालक सामूहिक रूप नृत्य कर गणेश जी को रिझाएंगे। माखन चोर गीत पर भगवान कृष्ण और अन्य भजन पर हनुमान जी की नृत्य से आराधना होगी।वन्दे मातरम पर भी नृत्य प्रस्तुति होगी । गरबा नृत्य और रामायण पर सामूहिक नृत्य होंगे। मां जगदंबा की स्तुति भी नृत्य के माध्यम से की जाएगी ।बालकों के माध्यम से मलखंभ और पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रबंध समिति के सचिव संजीव भार्गव ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल का उद्बोधन होगा । मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र और राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा सुनील बंसल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार के कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी महेंद्र बांठिया होंगे।

भार्गव ने बताया कि विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले इस विद्यालय का उद्देश्य है कि बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो। ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो जो हिंदुत्व निष्ठ एवं राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत हों। बालक का शारीरिक ,मानसिक ,बौद्धिक,प्राणिक विकास हो तथा बालक जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सके। विद्यार्थियों को कोर्स के अतिरिक्त शारीरिक शिक्षा,योग शिक्षा ,संगीत शिक्षा ,संस्कृत शिक्षा ,नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जाती है ।
अध्यक्ष डॉ राजीव सक्सेना ने बताया कि अहिल्या बाई होलकर के जन्म त्रि शताब्दी अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाएं उनकी जीवनी पर लघु नाटक प्रस्तुत करेंगे ।

प्रधानाचार्य राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि गत सत्र के मेधावी छात्र छात्राओं और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रजत पदक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा । राष्ट्रीय स्तर पर मल्लखम्भ और बॉक्सिंग के चार-चार छात्रों को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर सम्मानित किया जाएगा ।

प्रांतीय स्तर पर अटल लैब मॉडल वैज्ञानिक छात्र के अंतर्गत दो पुरस्कृत छात्रों को और शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समिति के संरक्षक वैद्य केदार शर्मा अतिथियों का स्वागत करेंगे । विद्यालय के लगभग 250 छात्र छात्राएं कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles