जयपुर। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश का हमेशा से विवादों से नाता रहा है। पुलिस एस्कॉर्ट विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एल्विश एक बार फिर चर्चा में है। इस बार एल्विश का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जयपुर में तय समय के बाद भी शराब बिकने की बात कहीं है। विडियों में वह कहता नजर आ रहा है कि ‘मेरे दोस्तों को जयपुर में रात 8 बजे के बाद शराब की जरूरत थी।
जयपुर के प्रतापनगर में एक आंटी सड़क पर बाल्टी में शराब रखकर बेचती हैं। कई लोग इससे रिलेट भी कर पाएंगे।। उनके पास हर तरह की शराब उपलब्ध है। जिसे भी चाहिए वो उनसे ले सकता है। इससे लोगों को मदद मिल जाएगी। मैं भी कई दोस्तों को यह जानकारी देकर मदद कर रहा हूं।’ सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वे जयपुर में रात 8 बजे के बाद अवैध शराब की बिक्री का दावा कर रहे हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि जयपुर में रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह नियम 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लागू किया था। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने भी सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं कि यदि किसी भी क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री पाई जाती है, तो संबंधित बीट अधिकारी और थानाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ पिछले एक साल से हमने कई कार्रवाई की हैं। एल्विश का यह वीडियो मैंने देखा है, उसमें पर्टिकुलर किसी जगह की जानकारी पता नहीं चल रही है। प्रतापनगर क्षेत्र बहुत बड़ा है। हम लगातार आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। कार्रवाई में हमने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।