जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का का स्थापना दिवस 15 जुलाई से 19 जुलाई तक जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 15 जुलाई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान का स्थापना दिवस मनाने जा रहें है और एसीबी राजस्थान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के माध्यम से समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी दिया जाएगा।
साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया जाएगा । वहीं इस अवसर पर सरकारी अधिकारियों, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी एवं प्रतिष्ठित नागरिकों एवं एसीबी राजस्थान टीम के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
मेहरड़ा ने बताया कि यह स्थापना दिवस टीम एसीबी को अपनी प्रतिबद्धता और लक्ष्यों की याद दिलाता है साथ ही इसका उद्देश्य है आमजन में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना।
इसके अलावा प्रदेश भर की सभी एसीबी चौकियों में एसीबी स्थापना दिवस के कार्यक्रम 15 जुलाई से 19 जुलाई तक जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें आमजन की सहभागिता भी रहेगी।