December 23, 2024, 9:22 am
spot_imgspot_img

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने ज्वैलर्स से लूट में वांछित इनामी पकड़ा

जयपुर । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने आठ महीने पहले दिल्ली के एक ज्वैलर से फिल्मी स्टाइल में हुई लाखों के जेवर और नकदी लूट के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर निर्मल सिंह (24) निवासी भैंसलाना सरुण्ड जिला कोटपूतली-बहरोड को पकड़ दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। क्राइम ब्रांच पुलिस अधीक्षक करण शर्मा बताया कि एजीटीएफ को सूचना मिली कि कोटपूतली बहरोड के आसपास 15-20 बाउंसर्स ने एक गैंग बना रखी है। जो धमकी देकर अवैध वसूली करने, अवैध बजरी के खनन, मारपीट कर लूटपाट एवं चोरी आदि अवैध कार्यों में संलिप्त है। आरोपित सरुण्ड निवासी निर्मल सिंह इस गैंग का सरगना है। जो अभी किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में है।

इस सूचना पर टीम गठित कर कोटपूतली बहरोड जिले की ओर रवाना किया गया। सूचना पुख्ता होने पर स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी कर बदमाश निर्मल सिंह को पकड़ने का प्रयास किया गया तो निर्मल सिंह वहां से भाग निकला। पीछे करने के दौरान एसजीटीएफ के एएसआई बनवारी लाल चोटिल हो गए। इसके उपरांत भी लगातार भागते हुए बदमाश निर्मल सिंह का पीछा कर टीम के सहयोग से दबोच लिया। इनामी बदमाश के पकड़े जाने पर टीम ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दिल्ली पुलिस से आए हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह मय जाब्ता को सुपुर्द किया गया।

एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश ने बताया कि आठ महीने पहले निर्मल सिंह और उसकी गैंग के अन्य सदस्यों ने दिल्ली में एक ज्वैलर की गाड़ी का पीछा कर फिल्मी स्टाइल में व्यापारी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रुकवाया और गन पॉइन्ट पर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लूट ली। जानकारी के अनुसार बाउंसर का काम करने वाले गैंगस्टर निर्मल सिंह ने व्यापारी से लूट के बाद मिले जेवर और नकदी से एक थार गाड़ी, एक बुलेट बाइक, एक आईफोन खरीदने के साथ अपने मकान का काम करवाया, साथ ही अपने जीजा को भी बोलेरो जीप दिलवाई। जयपुर ग्रामीण जिले के थाना प्रागपुरा में भी मुकदमा दर्ज है।

आरोपी गैंगस्टर पार्ट टाइम में बाउंसर का काम करता है। जयपुर की बड़ी होटल, क्लब, शहर में होने वाले विभिन्न इवेंट्स इत्यादि में पार्ट टाइम बाउंसर का काम करता है। अवैध वसूली, बजरी खनन, लूटपाट, चोरी जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त है। पकड़ने के बाद जब टीम इस गाड़ी से ला रही थी। तब भी इसने तीन बार गाड़ी का गेट खोल भागने का प्रयास किया। इस संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व व एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह व पर्वत सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व मुकेश कुमार की विशेष भूमिका रही। साथ ही थाना सरुण्ड के एएसआई शक्ति सिंह और कांस्टेबल रामफूल का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles