जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल राजस्थान का पहला ऐसा हॉस्पिटल बन गया है। जो इंडिया मेड रोबोट से मरीजो की सर्जरी कर सकेगा। इसको लेकर आयोजित एक समारोह में “एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ रोबोटिक साइंसेस“ का उद्घाटन किया गया। जिसमें इस सुविधा की शुरुआत की गई। एसएसआई मन्त्रा की ओर से इंडिया में बने हुए सर्जिकल रोबोट के जनक कार्डियक सर्जन डॉ. सुधीर श्रीवास्तव है। जिन्होंने लंबे समय तक अमेरिका में प्रेक्टिस की एवं देश सेवा के उद्देश्य से इस रोबोट का निर्माण किया।
हॉस्पिटल के एसोसिएट डायरेक्टर सिद्धांत झॅवर ने बताया कि इस रोबोट से पेट के कैंसर, यूरोलॉजी से संबंधित विभिन्न बीमारियों का त्वरित, सटीक एवं कम खर्च में इलाज हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पहले के रोबोट से अधिक खर्च आता था एवं अब ये किफायती होगा। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सचिन झॅवर ने बताया कि इस तकनीक से जटिल ऑपरेशन्स में खून के रिसाव समेत अन्य समस्याएं कम होगी एवं ऑपरेशन की सफलता अधिक रहेगी।
कार्यक्रम में अस्पताल के एमडी डॉ. एसबी झॅवर ने अस्पताल की तीस साल के सफल सफर की कहानी बताते हुए सफलता का मूल मंत्र मरीज की समर्पित सेवा को बताया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. दीपक माहेश्वरी, सीए ओपी अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोगों ने एपेक्स के इस प्रयास की सराहना की। सभी वक्ताओं एवं अतिथियों को एपेक्स ग्रुप के सेल्स हेड ऋतुराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।