September 8, 2024, 6:01 am
spot_imgspot_img

विजय सेल्स द्वारा एप्पल डेज़ सेल की घोषणा

मुंबई। 1 जनवरी 2024: भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स की रिटेल में बिक्री करने वाली चेन, विजय सेल्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित एप्पल डेज़ सेल की वापसी की है। इस सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स की खरीद पर कई आकर्षक छूट मिलेंगी। विजय सेल्स के 130 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स के विशाल नेटवर्क और विजयसेल्स डॉटकॉम पर एप्पल डेज़ की सेल का फायदा उठाया जा सकता है। यह सेल 7 जनवरी 2024 को खत्म होने की संभावना है। सेल में नई आईफोन्स 15 प्रो सीरीज, आईफोन 15 सीरीज, आईपैड्स, मैकबुक्स और एप्पल वॉचेज पर आकर्षक डील्‍स प्राप्‍त होगी।

कंपनी के हाल ही में लॉन्च किए आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 66,990 रुपये है, आईफोन 15 प्लस की शुरुआत 75,820 रुपये से होगी। इन कीमतों में एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करने पर मिलने वाला 4000 रुपये का इंस्‍टैंट डिस्काउंट शामिल है। पावरफुल आईफोन 15 प्रो 1,22,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि आईफोन प्रो मैक्स की शुरुआत 1,46,240 रुपये से होती है। इन कीमतों में एचडीएफसी बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर मिलने वाला 3000 रुपये का इंस्‍टैंट डिस्काउंट शामिल है।

आईफोन 13 केवल 50,820 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इन कीमतों में एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर मिलने वाला 1000 रुपये तक का इंस्‍टैंट डिस्काउंट शामिल है।

आईपैड 9th जेन 27,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि आईपैड 10th जेन 33,430 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। आईपैड एयर 5th जेन की शुरुआत 50,680 रुपये से होगी, जबकि आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये होगी। इन कीमतों में एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करने पर मिलने वाला 4000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है।

एम3 चिप के साथ मैकबुक प्रो आपकी रचनात्मकता को नए मुकाम पर लेकर जाएगा और यह 1,47,910 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। एम3 प्रो चिप के साथ मैकबुक प्रो 1,74,910 रुपये में मिलेगा। एम3 मैक्स चिप के साथ मैकबुक प्रो की शुरुआत 2,82,910 रुपये से होगी। एम2 चिप के साथ मैकबुक प्रो 1,10,270 रुपये में मिलेगी। इन कीमतों में एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर मिलने वाला 5000 रुपये का फ्लैट इंस्‍टैंट डिस्काउंट शामिल है।

एम2 चिप के साथ मैकबुक एयर की शुरुआत 96,960 रुपये से होगी, जबकि एम1 चिप के साथ मैकबुक एयर 74,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन कीमतों में एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर मिलने वाला 5000 रुपये का फ्लैट इंस्‍टैंट डिस्काउंट शामिल है।

हाल ही लॉन्च एप्पल वॉच सीरीज 9 की कीमतों की शुरुआत 36,310 रुपये से होगी। एप्पल वॉच एसई 2nd जेन की शुरुआत 25,690 रुपये से होगी, जबकि एप्पल वॉच सीरीज 8 की शुरुआत 32,620 रुपये से होगी। इन कीमतों में एचडीएफसी बैंक कार्ड पर मिलने वाला 2500 रुपये का इंस्‍टैंट डिस्काउंट शामिल है।

यूजर्स एयर पैड्स प्रो (2nd जेन) 18,990 रुपये की आकर्षक कीमत में खरीद सकते हैं। इन कीमतों में एचडीएफसी बैंक कार्ड पर मिलने वाली 2000 रुपये की तत्काल छूट शामिल है।

एप्पल प्रॉडक्ट्स की खरीदारी को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए, एचडीएससी बैंक कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहक अपनी खरीदारी पर 5000 रुपये का इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट भी प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके अलावा मार्केट में विजय सेल्स के आउटलेट्स पर अपने मौजूदा फोन को बदलकर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं।

आपके शानदार एप्पल डिवाइसेज को बेहतरीन सुरक्षा का हक है। विजय सेल्स में आपके एप्पल डिवाइसेज को पूरी तरह सुरक्षा कवर दिया जाता है। सबसे बेहतरीन ऑफर के रूप में विजय सेल्स प्रोटेक्ट प्लस पर शानदार 15 फीसदी छूट यूजर्स को ऑफर कर रहा है, जिससे उनकी ओर से खरीदे गए नए डिवाइस पूरी तरह से सुरक्षित रहे। विजय सेल्स से शापिंग का एक और लाभ माई वीएस लॉयल्टी प्रोग्राम के रूप में मिलता है। इसके तहत खरीदारों को विजय सेल्स के स्टोर्स और ई-कॉमर्स से शॉपिंग करने पर 0.75 % लॉयल्टी पाइंट्स का पुरस्कार दिया जाता है। स्टोर्स पर पॉइंट्स को रिडीम कराने के समय हरेक अर्जित पाइंट्स की कीमत 1 रुपये होती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles