जयपुर। दुर्गापुरा जयपुर की अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी: अरिहंत ग्लोबल ने अपने 11वें स्थापना दिवस पर सफलता और नैतिकता के साथ MSMEs, डिजिटल मार्केटिंग, शिक्षा, e-कॉमर्स, ज्वैलरी व्यवसाय और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाया।
कंपनी ने इन वर्षों में अपने ग्राहकों और साझेदारों के साथ मजबूती से काम करते हुए उद्योग में एक प्रभावशाली पहचान बनाई है और कई अवार्ड्स हासिल करके अपनी पहचान बनाई है।
इस खास मौके पर कंपनी ने 7 दिवसीय “अरिहंत फ्यूजन” इवेंट का आयोजन कार्यालय में किया, जहां उद्योग जगत के दिग्गज अतिथियों ने शिरकत की और अपने अनुभव व ज्ञान साझा किए। इवेंट में विभिन्न सेशन्स, वर्कशॉप्स और प्रेरणादायक चर्चाओं का आयोजन किया गया, जिसने इसे न केवल कंपनी के लिए बल्कि भागीदारों के लिए भी एक यादगार अनुभव बना दिया।
अरिहंत ग्लोबल के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार जैन, सुनीता जैन ने इस मौके पर कहा, “हम सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपनी समर्पित टीम, ग्राहकों और साझेदारों को देते हैं।
बोर्ड एडवाइजर डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा कंपनी की नैतिकता और पारदर्शिता के मूल्यों पर आधारित रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी आने वाले समय में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में , खासकर MSMEs के लिए संपूर्ण डिजिटल रणनीति और उन्हें प्रगति देने के लिए कार्य योजना बना रही है , AI, तकनीक क्षेत्र में काम करते हुए ऑटोमेशन लाएगी।
इस कार्यक्रम ने न केवल अरिहंत ग्लोबल को एक “ग्रेट प्लेस टू वर्क” के रूप में स्थापित किया, बल्कि उद्योग के भविष्य के प्रति एक नई दृष्टि भी प्रदान की।
आज अरिहंत ग्लोबल वेबसाइट, डिजिटल मार्केटिंग, मोबिलिटी, ब्रांडिंग, वीडियो एनीमेशन, सोशल मीडिया में उतकृष्ट कार्य कर रही है, और अपने नवीन प्लेटफॉर्म मानव इनवाइट्स के माध्यम से इनविटेशन प्लेटफॉर्म को सरल और सुगम बना रही है।
अंकित जैन ने बताया राशिका शर्मा को एंप्लॉई ऑफ द ईयर 24 दिया गया, लीडरशिप अवॉर्ड राकेश जांगिड़ को दिया, खुशी के मौके पर लोकेश, राज, लक्षिता, हिमांशु, शैलेन्द्र, आयुषी, काशिफ इत्यादि मौजूद रहे।
खास मौके पर अरिहंत ग्लोबल स्टोरी का अमेजन पे eBook लॉन्चिंग की गई, और निर्देशक राहुल जैन की प्रेरणात्मक कहानी को कई e वेबसाइट पे लॉन्च की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरुण अग्रवाल (बोर्ड एडवाइजर: अरिहंत ग्लोबल, फोर्टी) जगदीश सोमानी (महाराजा ग्रुप, VKIA इंडस्ट्री) सुशील गुप्ता इत्यादि उपस्थिति रहे, और अरिहंत फ्यूजन २४ में वक्ता के रूप में संतोष शर्मा, प्रोफेसर त्रिलोक चंद जैन, आकाश अहा नेक्सक्रूस, देवेंद्र शारदा, शिल्पा अग्रवाल, एडवोकेट जागृति अग्रवाल, मीना अग्रवाल (कैडडेस्क) इत्यादि मौजूद रहे।