जयपुर । हिंदुस्तान का ऐतिहासिक दिवस 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के शिलान्यास के पावन दिवस पर भजन गायक संजय मित्तल(कलकता ) द्वारा नि शुल्क अर्जी कीर्तन इस बार श्री श्याम प्राचीन मंदिर कावटियो का खुर्रा रामगंज बाजार मे रखा गया है। मंदिर महंत प.लोकेश मिश्रा ने बताया मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा श्याम बाबा का मनमोहक श्रगार किया जायेगा छप्पन भोग लगाया जाएगा और 1100 दीपकों से श्याम बाबा की श्याम भक्तो द्वारा महा आरती की जायेगी।यह कार्यक्रम संध्या आरती पश्चात प्रारंभ होगा जो हरी इच्छा तक चलेगा । यह आयोजन समस्त श्याम प्रेमियों द्वारा किया जा रहा है।