जयपुर। पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी केंद्र की भाजपा सरकार के जुल्म,तानाशाही,मनमानी और खुलेआम गुंडागर्दी को दर्शाती है। केन्द्र सरकार में बैठी भाजपा पूरे देश में विपक्ष को बदनाम करके विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करके भाजपा पूरे देश में दहशत का माहौल बना रही है और खुलेआम चुनौती दे रही है कि जो भी भाजपा के खिलाफ बोलेगा, उसे जेल भेज दिया जायेगा।
खाचरियावास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा सरकार की पोल खोल रहे थे, भ्रष्टाचार के मुद्दे उठा रहे थे, पूरे देश में अरविन्द केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरे की गिरफ्तारी, चीफ जस्टिस को चुनाव आयोग की नियुक्ति से हटाना, एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल करके विपक्ष के नेताओं को डरा धमका कर अपनी पार्टी में शामिल करना, भाजपा के चार सौ पार के नारे का सबसे बडा हथियार है।
खाचरियावास ने कहा कि देश में मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो रहे हैं, विपक्ष के नेता गिरफ्तार हो रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार में बैठे हुए केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं को खुलेआम भ्रष्टाचार की छूट मिली हुई है। देष में इतना बड़ा षेयर्स का अडानी घोटाला होता है, एयरपोर्ट, रेलवे, बीएसएनएल, कोयला सरकारी सम्पत्तियां बेच दी जाती हैं लेकिन इसको लेकर सरकार के खिलाफ कोई कितना भी बोल ले, सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता। भाजपा में जब कोई भी नेता शामिल हो जाता है तो उस पर लगे सभी आरोप वाषिंग मषीन में से धुलकर ऐसे साफ हो जाते हैं जैसे भाजपा में आते ही उस पर सारे आरोप समाप्त हो गये हों।
खाचरियावास ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी देश में भाजपा की तानाशाही का प्रतीक है। पूरे देश को आगे आकर केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करना चाहिये। मैं सबसे अपील करूंगा कि लोकतंत्र को डरा धमकाकर, विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर खत्म करने की साजिश है, इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।